ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम् |
उर्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय माऽमृतात् ||

Temple Worship


(मंदिर में होने वाली पूजा)

Business consulting services
सामान्य दर्शन पूजा

इसके अंतर्गत हम भगवान का आवाहन करते हुए विभिन्न सामग्री से उनकी सेवा सत्कार की भावना करते हैं। इसके अतिरिक्त स्वयं व वस्तु दोनों में ही दिव्य भाव के आवाहन हेतु भी उसके पूजन का विधान करते हैं।

Book Pooja
Business consulting services
रुद्राभिषेक

रुद्राभिषेक का सीधा संबंध भगवान शिव से है। रुद्र, भगवान शिव के नाम का एक पर्याय है। रुद्राभिषेक शब्द का अर्थ है कि रुद्र का अभिषेक यानी भगवान शिव का अभिषेक करना।

Book Pooja
Business consulting services
कालर्सप दोष निवारण हेतु पूजा

काल सर्प दोष निवारण पूजा का उद्देश्य कुंडली में मौजूद काल सर्प दोष के नकारात्मक प्रभावों को नकारना और उलटना है।

Book Pooja
Business consulting services
असाध्य कष्ट निवारण हेतु पूजा

असाध्य कष्ट निवारण हेतु स्वास्थ्य लाभ, सुख शांति, आरोग्यता, गृह शांति हेतु । यहां महामृत्युंजय मंत्र का जाप किया जाता है।

Book Pooja
Business consulting services
नवग्रह जाप

समस्त ग्रहों की शांति हेतु यहां नवग्रह जाप करवाया जाता है।

Book Pooja
Business consulting services
विविध कामना के अनुसार शिर्वाचन पूजा

विविध कामना के अनुसार शिर्वाचन पूजा की विशेष महत्व - (क) मिट्टी से निर्मित शिवलिंग, सर्व मनोकामना हेतु। (ख) गाय के गोबर से निर्मित शिवलिंग रोगों के निवारण हेतु । (ग) मक्खन से निर्मित शिवलिंग धन सम्पदा की वृद्धि हेतु ।(घ) चावल (साठी) निर्मित शिवलिंग संतान प्राप्त हेतु ।

Book Pooja
Business consulting services
संतान गोपाल जाप

संतान गोपाल जाप एवं अखण्ड दिया

Book Pooja
Business consulting services
सूर्य संकष्ट निवारण एवं कारागार मुक्ति

सूर्य संकष्ट निवारण एवं कारागार मुक्ति । शत्रु भय निवारण एवं राजकाज क्षेत्र में वृद्धि हेतु बटुक भैरव के पुरश्चरण के पाठ/ जाप कराये जाते हैं।

Book Pooja
Business consulting services
सुख शांति, धन संपदा की वृद्धि पाठ

सुख शांति, धन संपदा की वृद्धि हेतु यहां श्री सुकत पाठ कनकधारा पाठ, दुर्गा सप्तसती पाठ कराये जाते हैं।

Book Pooja